ब्रेकिंग न्यूज़ – BGMI गूगल प्ले स्टोर और IOS स्टोर से हुआ छूमंतर .

0
324
BGMI

   BGMI गूगल प्ले स्टोर और  IOS एप्प स्टोर से हुआ छूमंतर.

 


 

BGMI(Battleground Mobile India) PUBG बैन होने के बाद से इंडिया में लांच 2 July 2021 को किया गया था और पब्जी के प्रेमी इस गेम के माध्यम से अपने इंटरटेनमेंट को आगे लेकर जा रहे थे और सबको एक सहारा मिल गया था,  लेकिन अभी अभी लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मिडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है , कि BGMI ऑफिशियल इंडिया में बैन किया जा रहा है, अभी तक BGMI का कोई भी  ऑफिशल नोटिफिकेशन नही आया है इसीलिए अभी कुछ भी पक्के तौर कहा नही जा सकता की आखिर इसे हटाया क्यों गया है।

आपको बता दें कि साउथ कोरियन कम्पनी krafton inc द्वारा यह कंपनी इंडिया में BGMI गेम को लांच किया था , जिसमें कि PUBG के जैसे ही पूरा पूरा फीचर्स दिया गया था।

इंडिया में पब्जी को प्राइवेसी पॉलिसी को देखते हुए बैन किया गया था, क्योंकि इंडिया में जो पब्जी था वह चाइनीज कंपनी टेंसेंट द्वारा संचालित किया जा रहा था और इंडिया अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में चेंज कर इस ऐप को पूर्णता इंडिया में बैन कर दिया था, ताकि किसी भी तरह का कोई भी डाटा इंडिया के यूजर्स से चाइना ना जा सके , BGMI लांच होने पर जो गेमर्स कम्युनिटी थे वह काफी खुश थी और अपने जीने के लिए अपने गेम खेलने के लिए एक अलग माध्यम से अपने आपको डालना शुरू कर दी थी।

DOWNLOAD BGMI – https://www.taptap.io/app/202837?hreflang=en_US

BGMI  जैसे ही इंडिया में लॉन्च किया गया, वैसे ही इस app की डाउनलोड्स मिलियनो पार कर गया, क्योंकि  पब्जी खेलने वालों की इतनी बड़ी कम्युनिटी होने की वजह से BGMI लगातार ट्रेन में रहने लगी और काफी यूजर्स ने इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया था ।और लगातार इसमें एक्टिव  गेम प्ले किया करते थे।

 

लेकिन अभी कुछ घंटे पहले जैसे ही प्ले स्टोर से और  ios app store से BGMI को हटाया गया है, एक तरह का उदासी और शॉकिंग न्यूज़ आया है , जो गेम प्ले करते हैं , कंपनी के तरफ से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है, इसलिए कुछ कह नहीं सकते हैं, कि यह गेम परमानेंटली इंडिया में बैन किया जाएगा कि क्या किया जाएगा।

DOWNLOAD BGMI – https://www.taptap.io/app/202837?hreflang=en_US 

BGMI प्ले कम्युनिटी काफी मात्रा में ट्विटर में ट्वीट कर रहे हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी को भी ट्वीट कर रहे हैं ताकि इसके बारे में कोई जैन भी नहीं फॉर्मेशन मिल सके और जो गेम कम्युनिटी है उन्हें कुछ राहत मिल सके।

फिलहाल आपको बता दें कि यह गेम अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कि सकती है , लेकिन इसको आउट सोर्स वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है , और वहां से लोग अभी  डाउनलोड करके खेल सकते हैं, जैसे ही कंपनी की कोई ट्वीट आती है या कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन आती है हम आपको बता देंगे हमारे साथ बने रहे , थैंक यू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here