हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि बहुत सारे बिजनेस साल में खुलते हैं और 1 साल के भीतर और 5 साल के भीतर बंद हो जाते हैं तो इन का मेन कारण क्या होता है आखिर इतने सारे जो व्यवसाय है बिजनेस है शुरू होकर इतना जल्दी कैसे बंद हो जाता है, अगर आप भी एक छोटा बिजनेस का मालिक है या कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े हैं इसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी जिसे जानने के बाद अगर अब बिजनेस करेंगे तो आपके लिए हो सके कि फायदेमंद साबित हो । यह लेख एक अमेरिकी किताब E-myth जिसके लेखक michael E Gerber के आधार पर बनाई गई है, ऑथर बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले तीन चीजों का जरूरत पड़ता है और इन चीजों का हम आगे बढ़ेंगे और जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं|
लेखक ने बताया है कि किसी भी बिजनेस के लिए तीन लोगों का होना या फिर तीन पर्सनैलिटी का होना बहुत जरूरी है वह बताते हैं छोटा बिजनेस एक अकेला आदमी करता है और उसी को सारे कामों को करना पड़ता है और एक समय के बाद वह सारा काम करते करते थक जाता है और अंतिम में वह अपना बिजनेस बंद कर देता है और इस तरह से बहुत सारी बिजनेस साल में खुलते हैं और बंद होते हैं लेखक बताते हैं कि अगर एक छोटा सा बिजनेस शुरू करना है तो उसमें क्या क्या जरूरत पड़ता है।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है या क्या सकते हैं कि 3 लोगों की आवश्यकता होती है: –
- ENTREPRENEUR( उधमी )
- MANAGER (प्रबंधक)
- TECHNICIAN(टेक्नीशियन)
1. ENTREPRENEUR( उधमी )
Entrepreneur वह इंसान होता है जो किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या करना है कैसे करना है इन सारी चीजों के बारे में प्लानिंग करता है और उन्हें अपनी टीम के साथ डिस्कशन करने के बाद उसके मैप पर काम करता है यह सोचने का काम करता है और यहीं से सारा कुछ डिसाइड होता है कि कंपनी किस तरह से आगे बढ़ेगी और अगले 5 साल 10 साल 20 साल 50 साल में कंपनी कहां पहुंचेगी और कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट्स होंगे यह सारा कुछ डिजाइन करने का काम और कंपनी के भविष्य के बारे सोचने का काम Entrepreneur का होता है लेखक कहते हैं कि Entrepreneur भविष्य में जीता है वह फ्यूचर में क्या क्या करना है उसके बारे में रणनीतियां बनाता है और उसी के अनुसार पूरा कंपनी चलता है।
2. MANAGER (प्रबंधक)
व्यवसाई के बाद नंबर आता है Manager का प्रबंधक के बिना किसी भी बिजनेस को खड़ा कर पाना नामुमकिन है अगर Entrepreneur फ्यूचर के बारे सोचता है तो प्रबंधक उन सारी चीजों को अच्छे से ऑर्गेनाइज करके लेकर चलने का काम करता है कौन सा काम कब करना है कैसे करना है किसको कहां रखना है कौन सा काम कब जरूरी है यह सारा कुछ देखने का काम प्रबंधक का होता है और प्रबंधक फास्ट में जीता है Manager जो होता है वह चीजों को क्रिएट करता है और उसके बाद उसी चीज को एक रूटीन के माध्यम से हर दिन हर समय लोगों को करने को कहता है और खुद को भी करता है।
3. Technician(टेक्नीशियन)
टेक्नीशियन का काम होता है किसी भी काम को जो प्लानिंग की गई है उसके अनुसार उसे करके जमीन पर उतारने का अगर व्यवसायिक और प्रबंधक भविष्य में और भूतकाल में जीते हैं तो टेक्नीशियन वर्तमान काल में काम करते हैं टेक्नीशियन कोई भी चीज को या फिर किसी भी काम को अभी करने को उचित समझते हैं और इस तरह से वह हर चीज को वर्तमान में करने का सोचते हैं और करते हैं किसी भी कंपनी को चलाने के लिए टेक्नीशियन का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य टेक्नीशियन ही करते हैं और पूरी कंपनी की जो आधार होती है वह टेक्नीशियन के ऊपर ही टिकी हुई होती है।
दोस्तों किसी भी बिजनेस को चाहे वह छोटा बिजनेस हो या बड़ा बिजनेस हो किसी अकेला इंसान के लिए चला पाना मुश्किल होता है लेकिन अगर आपके पास शुरुआत करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप शुरू में अकेले ही उसे कर सकते हैं लेकिन अगर आपको उस कंपनी को बड़ा बनाना है या आपको काम से फ्री होना है तो आपको इन तीन चीजों को अपने कंपनी में जरुर डालना चाहिए ताकि आपका कंपनी हमेशा छोटा ना रहे और आप एक समय एक बड़ा कंपनी का मालिक बन सके और सब कुछ सिस्टमैटिक तरीके से हो और आपका जो ड्रीम है आपका जो सपना है आप उसे बहुत ही जल्द पूरा करने सके ।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज लाइक करें और अपना विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम इस तरह के और भी जानकारी इस portal में लाते रहें और बने रहे हमारे साथ आपका समय देकर पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद