Money Management Tips
एक व्यक्ति जब से होश संभालता है और अपने जिम्मेदारियों को समझने लगता है, तब से वह पैसा कमाना शुरू करता है, जिंदगी भर वह पैसा कमाता है फिर भी उसके पास सिर्फ और सिर्फ जरूरतें ही पूरे हो सकती है, लेकिन कुछ लोग पैसों की समझ रखते हैं और जिंदगी में कमाते हैं और खर्च भी करते हैं इसके बाद भी उनके पास एक अच्छी amount एक अच्छी savings उनके पास होती है, ताकि जब वह रिटायर हो तो उनको अपने savings पर गुजारा करने में सुविधा हो।
इस Article में हम लोग बात करेंगे कि हम किस तरह से अपने पैसों को सेव कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को भी साथ – साथ पूरा कर सकते हैं और उन बचे हुए पैसों से कैसे अपनी जीवन स्तर को सुधार सकते हैं, तो आइए शुरू करते हैं –
1.पैसे खर्च करना(Spending money)
जिंदगी मिली है तो जीना ही पड़ेगा और जिंदगी जीने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, अगर आप दुनिया घूमना चाहते हैं ,अपनी जिंदगी को शानदार तरीके से जीना चाहते हैं , अपने लिए अच्छे जूते लेने जाते हैं , बड़े से रेस्टोरेंट में खाना खाना चाहते हैं, या फिर Travel करने का आपको शौक है, तो इन सारे कामों में आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी।
हमारे स्कूल में हमें पैसों के बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता, लेकिन आज कल सबकुछ इतना आसान हो चुका है कि हम कहीं से भी कुछ भी सीख सकते हैं, इस Article से भी आप सीख सकते हैं, इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पढे , आप पैसों के सेविंग करने के बारे में इसमें आगे और अच्छे से समझेंगे ।
2.सबसे पहले खुद को भुगतान करें(Pay Yourself First )
कुछ लोग अक्सर यह करते हैं कि जब उन्हें सैलरी मिलती है, तो वह अपने कर्ज को उतारने की सोचते हैं और यह बात सही भी है हमें सबसे पहले अपने कर्जे को उतारना चाहिए। लेकिन आप जो कुछ भी कमाते हैं , हमेशा सबसे पहले कम से कम 10% अपने आप को भुगतान करें और यह 10% आपको आने वाले समय में आपका एक बहुत ही बड़ा संग्रह बनकर निकलेगा, जो कि आपको बहुत ही ज्यादा मदद करेगा, आप 1 साल तक 10% निकाल कर के देखिए , आप पाएंगे कि यह 10% आपके लिए एक ऐसा Amount बन चुका है, जिसे आपने कभी सोचा भी नहीं होगा , तो 10% हमेशा जरूर रखें । इस बात को ध्यान में रखकर आगे पढ़े।
3.अपने सेविंग्स(Savings) को अलग करें.
अपने पैसे बचाने के लिए आप अपना एक खुद का अलग बैंक खाता खोल सकते हैं , जिसमें आपको ना कोई डेबिट कार्ड लिंक हो, ना इंटरनेट बैंकिंग हो और ना ही फोन बैंकिंग हो , ऐसा करने से आप अपने अमाउंट को सेफ रख सकेंगे, क्योंकि जैसे कि हम देखते हैं, आजकल हमें थोड़ा सा भी कुछ जरूरत पड़ता है, तो हम तुरंत अपना फोन निकाल कर के पैसे ट्रांसफर करने लगते हैं और इसका असर हमारे शेविंग्स पर पड़ता है, हमें पता भी नहीं चलता कि हम कितना पैसा खर्च कर दिए हैं, और इस तरह से हमारे पास सेविंग से काफी पैसे खर्च हो जातें हैं , इसलिए प्रयास कीजिए कि अपना एक अलग बैंक अकाउंट खोलें और उसमें अपने सेविंग को जमा करें।
4.एक इमरजेंसी फंड बनाए(Emergency funds)
अपने इनकम का कुछ हिस्सा Fixed Deposite जरूर करें ,आजकल बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ गए हैं जहां पर आप अपने पैसे को इन्वेस्ट(invest) या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट(fixed deposite) कर सकते हैं, और अपने आवश्यकता अनुसार आप इस फिक्स डिपॉजिट को जब मन तब निकाल सकेंगे और यह आपका एक इमरजेंसी फंड के तौर पर काम आएगा , इसलिए एफडी भी आप कर सकते हैं यह भी बचत का एक बहुत ही आसान और बहुत ही अच्छा उपाय है।
Read more:
- Who was Oscar sala ? ऑस्कर साला कौन थे? 112th birth anniversary- newsbabu
- एक सफल Business कैसे बनाया जाता है ?-NewsBabu
- CryptoCurrency क्या है? और ये कैसे काम करता है ? Full details-NewsBabu
5. हैल्थ इंश्योरेंस करवाएं(Health ensurance ).
अगर आप अपने घर में कमाने वाले इकलौते इंसान हैं और आपके कमाई पर ही पूरा घरवाले डिपेंड हैं तो आपको एक तरह का हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना चाहिए क्योंकि पता नहीं कब क्या हो जाए और कब आपको कितना अमाउंट का जरूरत पड़ जाए अपने हेल्थ में खर्च करने के लिए इसलिए एक विश्वासी एजेंट को देखें और उससे एक अच्छा सा, जो आप अफोर्ड कर सकते हैं, वैसे इंश्योरेंस को ले लें ताकि जरूरत पड़ने पर आपको वहां से मदद मिल सके।
5.1 जरूरत और चाहत (NEED and WANT).
मैंने देखा है बहुत सारे ऐसे लोगों को जिनके पास अच्छा खासा पैसा होता है और उन्हें जब जो मन करता है वह उस चीज को खरीदते हैं बेचते हैं , लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आपको इस चीज को समझना है, कि आप जो ले रहे हैं, आपको उसकी आवश्यकता है या नहीं है , क्योंकि कहा जाता है कि जब हम बेकार की चीजों में अपना पैसा बर्बाद करते हैं ,तो अपने लिए काम का चीज भी लेना मुश्किल हो जाता है, इसलिए नीड और आवश्यकता इसको समझने का कोशिश करें और तब जाकर चीजों को खरीदें ।
5.2 कुछ महंगा खरीदने से पहले थोड़ा सोचें (Planning to buy something expensive)
अगर आप कुछ महंगा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसे तुरंत अपने सेविंग Amount से ना खरीदें बल्कि उसको खरीदने के लिए प्लानिंग करें और पैसे इकट्ठा करें , ताकि आपके पास आर्थिक समस्या उत्पन्न ना हो, और जब प्लानिंग करके आप अच्छे खासे पैसे जोड़ लें, तभी जाकर के आप किसी महँगी चीज को खरीदें।
5.3 कुछ दिन रुक के सोचें (wait for sometime)
अगर कोई ऐसा चीज है जिसको आपको लगता है कि इसे खरीदना चाहिए, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है, कि इसे खरीदना चाहिए भी या नहीं तो हड़बड़ी में किसी भी चीज को ना खरीदें, सबसे पहले आप उसके बारे में सोचें कि इसे लेने से मुझे क्या फायदा है, और क्या नुकसान हैं, और अगर फिर भी आपको समझ में नहीं आता है, तो आप 7 दिन से लेकर के 14 दिन तक इंतजार करें, उस चीज को बिना खरीदे हुए गुजारा करें, इस दौरान अगर आपको लगता है कि इसके ना रहने से मुझे घाटा हो रहा है और अगर इसे खरीदने से फायदा होगा, तब आप इसे आखिरी में खरीद सकते हैं, और अगर ऐसा ना लगे तो फिर इसे ना खरीदें या आपके लिए लाभदायक होगा।
5.4 एक से अधिक आय का जरिया (Have multiple sources of income).
काफी सारे लोग कुछ ना कुछ नौकरी करते हैं, और उनका कमाई का सबसे प्रमुख जरिया नौकरी ही होता है, उसके बाद उस नौकरी पर या फिर उस इनकम के सोर्स पर पूरी तरह से निर्भर हो जाते हैं, उसी से अपना खाना-पीना ,घूमना – फिरना, और अन्य तरह के जो काम होते हैं, लेकिन यहां पर हम बात करेंगे, कि आपको अपने एक इनकम के सोर्स पर डिपेंड नहीं रहना है , आपको अन्य इनकम के सोर्स बनाने का सोचना चाहिए ,क्योंकि अगर आप एक इनकम के सोर्स पर डिपेंड होंगे, तो आपको भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और यही maximum लोग करते हैं.
इसलिए अगर आप जब फाइनेंशली ठीक हैं , आपके पास कुछ पैसा अभी है तब आप उन पैसों को किसी अच्छे जगह पर Invest कर सकते हैं, ताकि वहां से भी कुछ आपका हर महीना या हर दिन कुछ न कुछ पैसा निकले, ताकि वह आपके फाइनेंसियल कंडीशन को सपोर्ट करें , और इस तरह से आप सिर्फ एक इनकम के सोर्स पर डिपेंड ना हो करके, आपके पास दो, तीन, चार इनकम के सोर्स बना सकते हैं और इस तरह की इनकम के सोर्स बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों को पढ़ना पड़ेगा, समझना पड़ेगा, सीखना पड़ेगा, इसलिए पढ़ते रहिए और चीजों को सीखते रहिए, मार्केट में क्या डिमांड है उन चीजों को आप जब करेंगे , चीजों को पढ़ेंगे ,तब आपको समझ में आएगा कि हमें किस चीज में अपना पैसा इन्वेस्ट करना है ,या लगाना है ,ताकि हम उसमें से एक अच्छा खासा इनकम कर सके और एक दूसरा source of income बना सके।
5.5 जोखिम बचो मत (Don’t avoid risks)
जो लोग बहुत पढ़े लिखे होते हैं, या बहुत अमीर होते हैं, या एक अच्छा बिजनेसमैन होते हैं ,वे लोग तथ्यों को जानने के बाद, हर चीज को अच्छे से समझने के बाद, वे लोग भी बहुत बड़ी- बड़ी रिस्क लेते हैं ।
लेकिन आपको Risk बिना सोचे समझे नहीं लेना है , आपको उसके बारे में अच्छे से उसका समझ रखना है, उसके बाद ही किसी चीज में अपना पैसा लगाए, अगर आपको आगे बढ़ना है, कुछ बड़ा करना है, तो आपको रिस्क लेना पड़ेगा । इसका मतलब यह है कि आपको अपना पैसा बढ़ाना है या फिर पैसे से पैसे कमाने हैं तो आपको कहीं- कहीं पर रिस्क लेना पड़ सकता है, कि आप कहीं पर पैसा लगा रहे हैं, तो वहां से आपका पैसा वापस आएगा कि नहीं आएगा, इस चीज को रिस्क लेना कहेंगे, अगर आप अपने पैसों को किसी ऐसे जगह पर लगा रहे हैं जहां से उसका वापस आने का चांस बहुत कम है , तो वहां पर पैसा लगाने से बचें। थोड़ा बहोत रिस्क ले ,अगर आपको लगता है कि यहां पर मेरे पैसे नहीं डूबेंगे तो आप वहां पर अपना कुछ पैसा इन्वेस्ट कर दें , और समय पड़ने पर वहां से निकाल लें ।
5.6 दिखावा ना करें ( don’t show-off)
ऊपर दिए गए तरीकों को अगर आप उपयोग मे लाते हैं, तो आप अच्छा खासा राशि जमा कर पाएंगे , इस दौरान आपको ध्यान रखना है, कि आपको अपने आस-पास के लोगों के पास ज्यादा दिखावा नहीं करना है, कि मेरे पास यह है, मेरे पास वह है, आपको अपना काम लगातार करते रहना है ।
5.7 नई – नई टेक्नॉलजी सीखे (Learn new technologies)
आज जिस तरह से नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है, और नई-नई खोज हो रही है, उसके हिसाब से बहुत सारे लोग बेरोजगार होते चले जा रहे हैं, क्योंकि उनका सारा काम एक अकेला मशीन द्वारा किया जा रहा है, इस तरह से बहुत सारे लोग बेरोजगार हो रहे हैं, अगर आप अपने आप को बेरोजगारी से बचाना चाहते हैं ,तो आपको दुनिया के साथ चलना पड़ेगा, trends के साथ चलना पड़ेगा, आपके आस-पास क्या हो रहा है, क्या चल रहा है, और क्या-क्या बदलाव हो रहा है , उसके अनुसार आपको खुद को ढालना पड़ेगा और इन technologies को सीखना पड़ेगा, तभी आप लोगों से मुकाबला करने सकोगे और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने सकोगे।
अगर आप ये सीखना चाहते हैं , तो internet मे बहुत सारे ऐसे किताबें और सेल्फ लर्निंग कोर्सेज हैं , जिससे कि आप बहुत कुछ सिख सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ़्त, इसलिए आप इन किताबों को और कोर्सों को download करें और जिंदगी में हमेशा सीखते रहें, अपने आप को अपडेट करते रहें, क्योंकि अगर आप अपडेट नहीं रहेंगे, तो आप इन टेक्नोलॉजी द्वारा हटा दिए जाएंगे और आप बेरोजगार हो जाएंगे ।
आज बहुत सारे लोग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके घर बैठे, अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, और उनका इनकम सोर्स passive टाइप है passive इनकम वह होता है, जिसमें लोगों को कुछ समय के लिए काम करना पड़ता है, और उसमें से इनकम लाइफटाइम आते रहता है, तो आप चाहेंगे तो आप भी अपना खुद का पैसिव इनकम बना सकते हैं , लेकिन आपको उससे पहले सीखना पड़ेगा ,चीजों को, तथ्यों को समझना पड़ेगा, उसके बाद ही आप इसमें से कुछ चीजें हासिल कर सकेंगे ,कुछ कमा सकेंगे ।
इस आर्टिकल को पढ़ कर के अगर आपको थोड़ा सा भी कुछ ज्ञान या फिर कुछ सीखने को मिला हो तो हमें फॉलो करें और इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ते रहें और अपने आप को अपडेट रखें धन्यवाद।